नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
खाई में पलटी नेपालियों से भरी डबल डेकर बस, 9 घायल – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

खाई में पलटी नेपालियों से भरी डबल डेकर बस, 9 घायल

Featured Video Play Icon
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रिपोर्ट मंडल ब्यूरो अमरीश सिंह

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के पाली थाना क्षेत्र में परेली गांव के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पर 70 नेपाली यात्री सवार थे। घटना में नौ यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के एक घंटे बाद पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

लखीमपुर जिले के पलिया से एक डबल डेकर बस 70 नेपाली यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए मंगलवार रात को निकली थी। बुधवार तड़के 4:30 बजे बस पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली के पास ट्रैक्टर से टकराने के बाद खाई में पलट गई। घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो मामले की सूचना स्थानीय पुलिस और यह एंबुलेंस को दी। मौके पर आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग गया। इसके अलावा डबल डेकर बस के भी चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद पाली थाने के उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह, दो ट्रेनी उपनिरीक्षक और कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे और सात एंबुलेंस भी पहुंचीं।

बस में फंसे हुए यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा 6 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जो अस्पताल नहीं गए। बस में सवार नेपाल निवासी ट्रैवल एजेंट धर्मराज ने बताया कि जनपद लखीमपुर के पलिया से डबल डेकर बस मुंबई जा रही थी, तभी पाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद बस खाई में पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 70 यात्री सवार थे, जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं। सभी यात्री नेपाल के निवासी हैं। दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों तरफ यात्रियों का सामान बिखरा हुआ पड़ा है।

बीती सर्दियों में भी एक डबल डेकर बस इससे कुछ दूरी पर रोडवेज बस से टकरा गई थी, जिसमें डबल डेकर बस के परिचालक की मौत हो गई थी, जबकि रोडवेज बस का चालक बुरी तरह घायल हुआ था। जिसे बस काट कर बाहर निकल गया और वह अब भी स्वस्थ नहीं है। शाहाबाद और पाली से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिए अवैध रूप से डबल डेकर बसों का संचालन होता है, जिनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, जब दुर्घटना घट जाती है तो खाना पूर्ति करके पल्ला झाड़ लेते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

आणखी कथा

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]