नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मछली पकड़ने गए चार भाई नदी में डूबे एक की मौत

पिपरिया पुल के पास मछली पकड़ने गए 4 सगे भाई डूबे, 3 को ग्रामीणों ने निकाला, 1 की मौत*

 

शाहाबाद/, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र में पिपरिया पुल के पास गर्रा नदी में चार सगे भाई मछली पकड़ने गए थे, गहरे पानी में सभी डूबने लगे, आसपास मौजूद लोगों ने 3 भाईयों को नदी से सकुशल निकाल लिया, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र से अनंगपुर निवासी चार सगे भाई ललतेस (22), शेरु (18), अभिषेक (14), अमितेश (12) पुत्रगण जोगिंदर सोमवार को क्षेत्र के पिपरिया पुल के पास गर्रा नदी में मछली पकड़ने गए थे, मछली पकड़ने के दौरान वह गहरे पानी में अचानक डूबने लगे। उपरोक्त भाइयों को डूबता देखकर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह ललतेश, अभिषेक और अमितेश को तो बचा लिया पर, शेरु नदी में डूब गया। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से शेरु को काफी देर बाद खोजा जा सका। तब तक शेरु की मौत हो चुकी थी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पचदेवरा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि शेरु के शव को गोताखोरों की मदद से नदी से निकाल लिया गया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, शांति व्यवस्था कायम है।

अमरीश सिंह

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]