नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
धर्म की रक्षा हेतु प्रभु लेते अवतार : श्री कृष्ण जन्म सेवा दल  – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

धर्म की रक्षा हेतु प्रभु लेते अवतार : श्री कृष्ण जन्म सेवा दल 

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

धर्म की रक्षा हेतु प्रभु लेते अवतार : श्री कृष्ण जन्म सेवा दल

 

 

भगवान नरसिंह प्रकटोस्तव् पर श्री कृष्ण जन्म सेवा दल द्वारा आयोजित हुआ 53वॉ हनुमान चालीसा पाठ

हरदोई। पौराणिक कथाओ के अनुसार हरदोई जनपद को भक्त प्रहलाद की जन्म स्थली और नरसिंह भगवान की प्रकट स्थली माना गया है जिसका जिक्र पूर्व में स्वय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व् प्रमुख श्याम भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने हरदोई आगमन पर समय समय पर किया है आज भगवान नरसिंह के प्रकटोस्तव पर अपने तिरेपनवे मंगलपाठ के क्रम में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई मंदिरो में एक साथ धार्मिक आयोजन कर माहौल को धार्मिक बना दिया | आज भगवान नरसिंह प्रकटोस्तव् पर श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर महाराजा सिंह पार्क, श्री शिव मंदिर कांशीराम कालोनी, श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज, श्री महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में धार्मिक आयोजन कर माहौल को भक्ति पूर्ण बना दिया।

महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में सांय 5 बजे महाराजा सिंह पार्क के श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में बहनों ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,बजरंग बाण व् आरती के साथ बजरंगबली जी का पूजन किया l इस अवसर पर जिला महिला प्रभारी विनीता पांडेय ने भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है तब तब भगवान साक्षात जन्म लेते है

इस मौके पर महिला संगठन की संयोजक सुनीता द्विवेदी, रंजना गुप्ता, सुधा गुप्ता, शशि गुप्ता, सोनिका गुप्ता, रानी शुक्ला, आरती गुप्ता, अनीता मिश्रा, अर्चना दुबे ,रंजना मिश्रा समेत भारी संख्या में लोगो ने सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

महिला जिला युवा सह प्रभारी संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांय 6 बजे कांशीराम कालोनी में स्थित श्री शिव मंदिर पर लोगो ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा राम स्तुति ,बजरंग बाण आरती के साथ सुंदर कांड का पाठ कर लोगो में धर्म की चेतना का संचार किया

इस मौके पर महिला युवा संगठन की पुष्पा श्रीवास्तव, उमाकांति त्रिवेदी, रीता गुप्ता, अनीता कटियार,सरला गुप्ता, पूजा शर्मा, अनीता कश्यप, काजल कश्यप, रिंकी सिंह, पिंटू कश्यप आदि सदस्य शामिल रहे l

महिला प्रभारी मंजू गुप्ता के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज में जिला प्रभारी वेद प्रकाश गुप्ता राजू ने सभी को हनुमान चालीसा व् हनुमान अष्ठक का पाठ करवाया पुजारी सरोज मिश्रा व् पंडित रवि शंकर मिश्रा ने आरती व् पूजन अर्चन संपन्न कराया आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ इस मौके पर संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नीलम जिंदल, पंकज गुप्ता, अंशिका अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, ज्योति सिंह, आराध्या वर्मा, अक्षत अग्रवाल आदि मौजूद रहे

ग्राम काईमाऊ में युवा प्रभारी सुमित तिवारी के नेतृत्व में मंगल पाठ हुआ मल्लावां में आकाश गुप्ता व् वंश कटियार के नेतृत्व में काफी संख्या में मौजूद लोगो ने सामूहिक मंगल पाठ किया

एस पी सिंह की रिपोर्ट

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]