नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
यूपी के शाहजहांपुर से खबर जेल में बन्द हिस्ट्रीशीटर ने की दारू मुर्गा पार्टी जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

यूपी के शाहजहांपुर से खबर जेल में बन्द हिस्ट्रीशीटर ने की दारू मुर्गा पार्टी जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

यूपी के शाहजहांपुर से खबर जेल में बन्द हिस्ट्रीशीटर ने की दारू मुर्गा पार्टी जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई

मतगणना से पहले गठबंधन की जीत की खुशी में मनाया जश्न वायरल शिकायती लेटर से मचा हड़कंप

जेल में 8 मोबाइल फोन से 50 रुपये में पांच मिनट बन्दियों की परिजनों से कराई जाती बात

 

शाहजहाँपुर। जेल में बन्द हिस्ट्रीशीटर ने कॉकटेल पार्टी कर जश्न मनाया गया। जिसकी शिकायत का लेटर वायरल हो रहा है। जेल के कैमरों में कॉकटेल पार्टी का राज कैद हो गया है, अधिकारियों की कॉल डिटेल निकलवाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। शाहजहाँपुर जेल में करीब दर्जन भर स्टाफ कर्मचारियों के नाम से शिकायत का लेटर वायरल हो रहा है। आरोप यह भी है कि मामले को इसलिए दबाया गया क्योंकि जिला बदर इमरान डेविड ने स्टाफ को दी थी जेल के अंदर होने वाले अवैध कामो को खोलने की धमकी। शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर वायरल एक प्रार्थना पत्र ने जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल पत्र में लिखा है कि 19 मई की रात 9 बजे तीन अलग अलग बैरिकों 01, 09 व 11 में जमकर दारू पार्टी हुई। बिरियानी, अंडा और मीट खाया गया। बैरक ड्यूटी प्रभारी ने जेल में लगे फोन से आलाधिकारियों को सूचना दी।आरोप लगाया कि जेल में बंद जिला बदर हिस्ट्रीशीटर इमरान डेविड के कहने पर दारू पार्टी का आयोजन किया गया। जब आलाधिकारियों ने छापामारी की तो शराब, बिरियानी, अंडा और मीट बरामद भी हुआ। लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने जब जेल के अंदर होने वाली खामियों और तमाम तरह के लेन-देन को उजागर करने की धमकी दी तो अधिकारियों ने मामले को दबा दिया साथ ही शिकायत करने वाले पुलिसकर्मी को भी जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र पर किसी भी शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर नही है। वही जेल प्रशासन ने आरोपो को निराधार बताया है।बुधवार को सोशल मीडिया पर एक प्रार्थना पत्र वायरल हुआ है। जिसमे जिलाधिकारी, डीजी जेल, मुख्यमंत्री, डीआईजी जेल और पुलिस अधीक्षक को संबोधित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि 19 मई की रात 9 बजे जेल की अलग अलग तीन बैरिकों में शराब, मीट, बिरियानी और अंडे खाकर जश्न मनाया गया। जिला कारागार प्रशासन को मिठाई के रूप में धन उपलब्ध कराया गया। बैरिक पर ड्यूटी प्रभारी ने दारू पार्टी का विरोध किया और जेल के ही फोन से आलाधिकारियों को सूचित किया। जेलर, डिप्टी जेलर और चीफ हेड बार्डर द्वारा बैरिको में अंडा, मीट, बिरायनी खाते और शराब पीते पकड़ लिया। वायरल प्रार्थना पत्र में ये तक बताया कि सब कुछ बरामद कर अधिकारियों ने उसको सुरक्षित रख लिया। बैरिक से बाहर लाने के बाद हिस्ट्रीशीटर ईमरान डेविड से अधिकारियों ने कैमरे की निगरानी में पूछताछ की।उसके बाद बंदी का साथ देने वाले उसके दोस्त हेड बार्डर की ड्यूटी हटा दी गई। वायरल प्रार्थना पत्र में आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर बंदी ने जेल प्रशासन को ही दबाव में ले लिया। उसने कहा कि अगर मेरे प्रति कार्रवाई की गई तो जेल के अंदर की तमाम खामियों को उजागर कर देंगे। पत्र में ये भी लिखा है कि जेल के आठ मोबाइल फोन से प्रतिदिन 50 रुपये में पांच मिनट बात कराई जाती है। इस तरह से प्रतिदिन 20 से 30 हजार रुपये प्प्राप्त किए जाते हैं।हिस्ट्रीशीटर के दबाव में आकर जिला कारागार प्रशासन ने मामले को दबा दिया। वायरल पत्र में आरोप लगाया गया कि सूचना देने वाले बार्डर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बार्डर द्वारा जान से मारने की धमकी की सूचना चीफ हेड बार्डर, जेल व बड़े बाबू से की गई। उल्टा अधिकारियों ने ही बार्डर को फटकार दिया। उसके बाद से बार्डर गुमसुम है। बार्डर ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को देकर जान का खतरा बताया। कोई घटना होने पर जेल प्रशासन को जिम्मेदार तक बताया गया। प्रार्थना पत्र में मांग की गई कि जेल प्रशासन के सभी अधिकारियों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर पूछताछ की जाए। तो वहीं इस मामले में परिक्षेत्र बरेली मंडल बरेली डीआईजी जेल से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि शाहजहाँपुर जेल अधीक्षक मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

एस पी सिंह की खास रिपोर्ट

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]