आप देख रहे हैं न्यूज़ पोर्टल C भारत न्यूज़ +91 93057 52114
किसानों_की_समस्याओं_का_समाधान_प्राथमिकता_पर_कराया_जायेगा:- जिलाधिकारी – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

किसानों_की_समस्याओं_का_समाधान_प्राथमिकता_पर_कराया_जायेगा:- जिलाधिकारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

किसानों_की_समस्याओं_का_समाधान_प्राथमिकता_पर_कराया_जायेगा:- जिलाधिकारी

क्रेडिट कार्ड बनवाने के साथ फसल बीमा अवश्य करायें:-मंगला प्रसाद सिंह

 

हरदोई 24 मई। आज विवेकानंद सभागार में किसान प्रतिनिधियों की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अजिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जनपद के किसानों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जायेगा और भारत एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसान बंधु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के साथ फसल बीमा अवश्य करायें ताकि फसलो को होने वाले नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। सोलर पम्प के लिए आवेदन करें ताकि बिजली के खर्च को कम किया जा सके। गांवों के तालाबों को पानी से भरने को लेकर उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नहरों के किनारे स्थित तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था कराये और नलकूप विभाग को नलकूपो के निकट स्थित तालाबों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराये इसके साथ ही उपायुक्त मनरेगा द्वारा यथा संभव अमृत सरोवरों में पानी भरवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सीमेन पर भारी छूट उपलब्ध है। इस सीमेन से 95 प्रतिशत बछिया पैदा होने की सम्भावना है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर वृहद गौशालाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने किसान संगठनों से भूसा दान करने की अपील की। किसान प्रतिनिधियों ने गोवंश संरक्षण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से किसानों के साथ गोष्टियां आयोजित कर गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि नियमों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, उपनिदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर, विद्युत तथा डीसी मनरेगा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अंकित कुमार की रिपोर्ट

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]