पिज्जा हब में जिस्मफरोशी के लिए बाहर से पैकेज पर बुलाई जाती थी गर्ल्स
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पिज्जा हब में जिस्मफरोशी के लिए बाहर से पैकेज पर बुलाई जाती थी गर्ल्स
करीब तीन साल से शहर में घनी आबादी के बीच जारी था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा
अगर स्टाफ नर्स की हत्या न की जाती तो नही खुलता राज
शाहजहाँपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात शहर के चारखम्बा रोड स्थित पिज्जा हब के नाम संचालित अवैध रेस्टोरेंट की आड़ में कपल को कमरे उपलब्ध कराए जाते थे। कृष्णा नर्सिंग होम में स्टाफ नर्स पर कार्यरत युवती की लाश अवैध होटल की तीसरी मंजिल पर बने कमरे के बाथरूम में मिली थी। जिससे हड़कंप मच गया। युवती के पिता ने शुभम शुक्ला, उसके अन्य अज्ञात साथी व होटल मालिक अभिषेक कश्यप के खिलाफ धारा 376D, 302 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। लोगों की माने तो कुछ वर्ष पूर्व शहर में ही किराये पर नौकरी करने वाला होटल मालिक आज करोड़ो में खेल रहा, चौक क्षेत्र के धन्नासेठों व सफेदपोशों के इसी होटल में सारे गलत काम होते है। इसी होटल से ब्याज या कहे हवाला की रकम की खेप का भी काम होता था। बताया जा रहा है शहर कोतवाली का एक दरोगा भी इस गोरखधंधे में शामिल है। व्यापार को बढ़ावा व धन्नासेठों सफेदपोशों तक पहुचाई जाती थी उनकी डिमांड पर पैकेज पर गर्ल्स बुलाई जाती थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के किले स्थित एक फाटक में खड़ी होती है होटल मालिक की लग्जरी कारे, जो रात के वक़्त इस्तेमाल में लायी जाती थीं। महानगर क्षेत्र में दर्जनों रेस्टोरेंट इसी तरह खुले है जहां जिस्मफरोशी के गोरखधंधा होने की बाते कही जा रही है।
एस पी सिंह की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space