पीड़ित ने गांव के युवको पर आग लगाने और प्रशासन पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पीड़ित ने गांव के युवको पर आग लगाने और प्रशासन पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप
शाहाबाद,हरदोई। कोतवाली शाहाबाद के ग्राम आगमपुर का है जहाँ पर बाग मे आग लगाने का मामला प्रकाश मे आया है। आपको बताते चले दिनाँक 22/05/2024 को समय शाम करीब 8 बजे यूके लिप्टिस के बाग मे आग लगा दी गयी आग की लपटे देखकर ग्रामीण दौड़कर बाग के तरफ आये और आग को घन्टो बुझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने काम किया। प्रार्थिनी जमुना देवी पत्नी कमलेश कुमार ग्राम आगमपुर ने थाने मे तहरीर देकर बताया मेरे बाग मे यूकेलिप्टस के पेड़ के साथ साथ और कई तरह के बाग मे पेड थे। जिसे गाँव के ही निवासी रामनरेश पुत्र सालिक हरिपाल पुत्र रामनरेश ने मेरे बाग मे आग लगा दी जिससे मेरे बाग के कई पेड़ जलकर नष्ट हो गये। और मकान में भी आग लगते लगते बच गयी जिससे मेरा लाखो का नुक्सान हुआ है। प्रार्थिनी के पति कमलेश कुमार ने बताया और गाँव के ही युवको पर आग लगाने का आरोप लगाते हुये बताया मै घर पर नहीं था। मेरी पत्नी ने थाना शाहाबाद मे लिखित तहरीर दी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
मुईन खान जिला क्राइम रिपोर्टर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
