नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
नहर में डूबे दो किशोर एक का दूसरे दिन शव बरामद दूसरे की तलाश जारी – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

नहर में डूबे दो किशोर एक का दूसरे दिन शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
  1. नहर में डूबे दो किशोर एक का दूसरे दिन शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

नहर में नहाने गए थे 6 किशोर डूबे थे चार की किसी तरह बचपाई थी जान दो साथी लापता थे

गोताखोर व स्थानीय पुलिस की मदद से एक का शव बरामद

पिहानी/हरदोई लखनऊ की ब्रांच नहर में चठिया बुर्जुग गांव निवासी 6 दोस्त ऑटो से दिनांक 25 मई को नहर में नहाने गए थे जिसमें सभी डूबने लगे थे चार किसी तरह निकल गए दो युवक नहर में डूब गय जिसमे 24 घंटे के बाद आज एक का शव बरामद हुआ दूसरा किशोर लापता है। खोज जारी है। मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ। दोनो किशोर चठिया बुजुर्ग से चलकर रामपुर देहालिया गांव के पास नहर में नहाने आए थे जो पानी की आगोश में समा गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनो किशोर ऊपर से गहरे पानी में छलाग लगा रहे थे। एसएचओ पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों की तलाश शुरू की।बताया गया है कि शनिवार को दोपहर कोतवाली के चठिया बुज़ुर्ग निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र तारू,ब्रजेश 19 वर्ष पुत्र जयराम,प्रांशू 20 वर्ष पुत्र सुभाष,सुमित 22 पुत्र गिरेन्द्र,शिवम 20 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार व रजनीश 22 वर्ष पुत्र रामकुमार एक ऑटो से रामपुर देहलिया के पास से निकली शारदा नहर में नहाने गये थे।युवक नहर में छलांग लगाकर नहाने लगे। इसी बीच पानी की तेज़ धार में सभी बह गए और नहर में डूबने लगे।जिनमें जो युवक पानी में तैरना जानते थे वह किसी तरह बच निकले।जो मौत से जंग लड़कर बच निकले उनमें प्रांशू,सुमित,शिवम और रजनीश बताए गए हैं।उनके साथी अनिल और ब्रजेश पानी के तेज बहाव के साथ बह गए और डूब गये।सूचना पर पिहानी कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ वहां पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली।तथा पानी में डूबने वाले 2 युवकों तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी।काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 24 घंटे बाद आज एक युवक अनिल पुत्र तारु उम्र लगभग 25 वर्ष का शव को नहर से निकाल लिया है जबकि बृजेश की तलाश जारी है।वीभत्स घटना की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजनों सहित चठिया बुज़ुर्ग गांव में कोहराम मच गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है दूसरे किशोर की तलाश जारी है। मौके पर स्थानीय पुलिस और तहसीलदार मौके पर मौजूद

मुईन खान जिला क्राइम रिपर्टर

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]