शाहाबाद ज्वेलरी की दुकान से चोरी केआरोप में महिला गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शाहाबाद ज्वेलरी की दुकान से चोरी केआरोप में महिला गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
शाहाबाद,हरदोई। जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देश में चलाए जा रहे। विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षड़ व क्षेत्र अधिकारी थाना शाहबाद के नेतृत्व में 25.05.2024 को अभियुकता गिरजा देवी उर्फ पूजा पुत्री स्वर्गीय रामआसरे निवासी ग्राम पूरा बंडा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर को सम्बंधित मुकदमा संख्या 253/2024 धारा 379/ 411 भादावी को गिरफ्तार किया गया सोनू रस्तोगी पुत्र श्री राम भरोसे लाल रस्तोगी निवासी मोहल्ला चौक थाना शाहबाद जनपद हरदोई में हमराह खुद की पत्नी शैली रस्तोगी व गिरफ्तारशुदा एक नफर अभियुकता गिरजा देवी सोनू रस्तोगी की ज्वेलरी दुकान से चोरी की गयी थी एक अदद सोने की नाक की कील के साथ उपस्थित थाना आकर दाखिल किया मौके पर उक्त माल व अभियुक्ता की गिरफ्तारी के संबंध में फर्द कब्जा पुलिस तैयार कर किया गया। अभियुक्ता गिरजा देवी के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 253/2024 धारा 379/411 भादावि पंजीकृत कर विधिक कार्यबाही की गयी अभियुक्ता गिरजा देवी उर्फ पूजा के बाद मेडिकल परीक्षण व नफीसा फिंगरप्रिंट सेंटर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा गया।
अमरीश कुमार सिंह मंडल ब्यूरो

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
