नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
रुला रही अघोषित बिजली कटौती बरकारार ओवरलोड की समस्या – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

रुला रही अघोषित बिजली कटौती बरकारार ओवरलोड की समस्या

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रुला रही अघोषित बिजली कटौती बरकारार है ओवरलोड की समस्या

 

पिहानी/हरदोई

हरदोई पिहानी विकास खंड राभा विद्युत पावर हाउस पर ओवरलोड के कारण हो रही अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राभा पावर हाउस पर 3 फीडर है अब्दुल्ला नगर सहादत नगर फुलहा अब्दुल्ला नगर एक 5 एमवीए ट्रांसफार्मर पर चल रहा है उस पर ओवरलोड नहीं है ओवरलोड की समस्या झेल रहे सहादत नगर फीडर व फुलहा फीडर

एक 5 एमवीए ट्रांसफार्मर पर दो फीडर चल रहे हैं सहादत नगर फीडर व फुलहा फीडर दोनों फीडरो पर लगभग 100 गांव को आपूर्ति दी जाती है ग्रामीणों के मुताबिक लगातार 6.6 घंटे बंद रहते हैं दोनों फीडर

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या लगभग 3.4 साल से बनी हुई है उच्च अधिकारियों से बात करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा समाधान होते-होते 3 साल बीत गए नहीं हो पाया अब तक कोई समाधान

जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही है

राभा विद्युत उपकेंद्र पर ओवरलोड के कारण हो रही अघोषित कटौती से ग्रामीणों का हाल बेहाल है।

ग्रामीणों का कहना है कि करीब 3.4 साल पहले से ओवरलोड की समस्या बनी हुई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान न हो पाना जिम्मेदारों की लापरवाही दर्शाता है।

*अधौषित बिजली कटौती लगभग 100 गांव की बत्ती गुल*

आजकल जहां पारा 47°C को पार कर गया है बिजली की निर्बाध आपूर्ति लोगों की मांग है ऐसे में उच्च अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए

जहानीखेड़ा,हन्नपसिगवां, धामापुर पर पंण्डरवा किला देहलिया जाजूपारा सहादतनगर कोटरा समेत कई सैकड़ों गांवों की आपूर्ति राभा पावर हाउस से ही होती है।

उपकेंद्र पर पांच एमवीए के 2 ट्रांसफार्मर लगे हैं एक ट्रांसफार्मर अब्दुल्ला नगर फीडर पर चल रहा है और एक ट्रांसफार्मर पर सहादत नगर व फुलहा दोनों फीडर चल रहे हैं जबकि लोड के हिसाब से दोनों फीडर के लिए10 एमवीए का ट्रांसफार्मर होना चाहिए।इसी के चलते ओवरलोडिंग के कारण ग्रामीणों को निर्बाध आपूर्ति नही मिल पा रही है।

एस पी सिंह

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]