पाली_हत्याकांड: प्रशासन हत्यारों के घर चलाएगा बुलडोजर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पाली_हत्याकांड: प्रशासन हत्यारों के घर चलाएगा बुलडोजर
खंगाले_जा_रहे_हत्यारोपी_के_मकान_संबंधी_कागजात
राजवर्धन सिंह राजू व उनके समर्थकों द्वारा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष रहेगा जारी
#हरदोई। पाली के युवराज सिंह हत्याकांड को लेकर जिले में सियासत पूरे चरम पर है और सभी हत्याकांड का शिकार बने मृतक युवराज सिंह के परिवार के रहनुमा दिखने की होड़ में लगे हुए है। जहां एक ओर राजनेता न्याय दिलाने की मांग करते हुए तमाम प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी हत्यारोपियों पर बड़ी कार्यवाही करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रशासन ने युवराज सिंह के एक हत्यारोपी के मकान संबंधी कागजात खंगालने सहित अन्य कवायद शुरू कर दी है जिससे जल्द ही एक हत्यारोपी पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर एसडीएम ने नगर पंचायत कार्यालय से मकान का ब्यौरा लिया और पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता द्वारा मकान का मुआयना भी कराया है। इन सब घटनाक्रमों को देख कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि अब जल्द ही युवराज सिंह के हत्यारों के घरों पर प्रशासन बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही कर सकता है।
दरअसल बीती 30 को पाली कस्बे के मोहल्ला बिरहाना स्थित निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास छात्रों के दो गुटों में हुए विवाद के बाद इंटरमीडिएट के छात्र युवराज सिंह की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू ने 11 जून को पाली कस्बे पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आवाहन किया था लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था और वीरू को मल्लावा में ही हिरासत में ले लिया गया था उनको पाली आने नहीं दिया गया था वहीं बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू व क्षेत्रीय क्षत्रिय समाज के लोग पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पाली कस्बा पहुंचे वहीं निजामपुर पुलिया पर राजवर्धन सिंह राजू अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच पुलिस प्रशासन और राजू के बीच झड़प हुई और पुलिस ने राजू उनके कुछ समर्थकों हिरासत में लिया उसके बाद स्थानीय लोगों ने कुछ ईटा पत्थर पुलिस प्रशासन पर चलाएं उसके बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले व लाठी चार्ज किया पुलिस ने
उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बसपा नेता राजवर्धन के साथ 30 नामजद सहित 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी केशव चंद ने कहा मामले को लेकर कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। विवेचना जारी है।
हालांकि अब इस मामले के तूल पकड़ता देख प्रशासन भी नया प्लान बनाने को मजबूर है। इस मामले में हत्या के आरोपी के मकान से संबंधित दस्तावेज जांचने का निर्देश एसडीएम सवायजपुर को दिया जा चुका है। उच्च अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने पाली के नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एक हत्यारोपी के मकान से संबंधित दस्तावेज खंगाले तथा लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता गोपी चंद ने मोहल्ला बाजार पहुंचकर मकान का मुआयना भी किया।
उप जिलाधिकारी सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पाली जयप्रकाश सिंह यादव व एक अन्य प्रशासनिक कर्मचारी कार्यालय में पड़ताल की। एसडीएम ने मकान के गृहकर, मानचित्र संबंधित दस्तावेज लिए हैं। वही राजवर्धन सिंह राजू कोर्ट परिसर में भी मीडिया व अपने लोगों से कहा कि मेरा संघर्ष जारी रहेगा पीड़ितों को न्याय दिला कर ही रहेंगे अगर हत्यारो के मकान के ऊपर बुलडोजर चला तो राजवर्धन सिंह राजू की जीत और पीड़ितों को न्याय मिलेगा
एसपी सिंह की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
