जंगबहादुरगंज खीरी। कवरेज करने गये पत्रकारों के साथ मेडिकल संचालक ने की अभद्रता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जंगबहादुरगंज खीरी। कवरेज करने गये पत्रकारों के साथ मेडिकल संचालक ने की अभद्रता
पत्रकारों की तहरीर पर पसगंवा पुलिस ने मुकदमा किया पंजीकृत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसगवां ब्लॉक के ग्राम बरखेरिया जांट कब्रिस्तान के पास शाकिब मेडिकल स्टोर के नाम से कई वर्षो से एक अवैध क्लीनिक चल रहा है जिसके संबंध में कई बार संवाददाताओं ने समाचार प्रकाशित किये फिर भी क्लीनिक बंद नही हुआ मेडिकल संचालक तानाशाही रवैए से बेखौफ होकर अवैध क्लीनिक चला रहा है जिसके चलते किसी की भी मौत हो सकती है दिनांक 17 जून 2024 को सूत्रों से ज्ञात हुआ कि साकिब मेडिकल संचालक अपने मेडिकल स्टोर की बगल बाली दुकान में बोतले चढ़ा रहा हैं तब समय करीब 7:45 बजे तीन संवाददाता राजू सिंह पुत्र विजयपाल सिंह,अखिलेश पुत्र जंगबहादुर सिंह,निगम भारती पुत्र सुवेदार उक्त लोग क्लीनिक पर कवरेज करने गये जहां एक महिला के बोतल चढ़ाई जा रही थी। संवाददाताओं ने फोटो वीडियो बनाना शुरू की उसी दौरान शमशेर के बेटे शानू और मानू ने फोन में हाथ मार दिया जिससे फोन गिरकर टूट गया जिसके बाद उक्त तीनों लोगो ने गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसका प्रार्थना पत्र संवाददाताओं ने पसगवां कोतवाली प्रभारी दीपक राठौर को देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पसगवां पुलिस ने धारा 323,504,506,427 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसके बाद सुबह सभी पत्रकार साथियों ने मिलकर एक बैठक की। जिसमे पसगवां सी एच सी अधीक्षक अश्वनी कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर अवैध क्लीनिक को बंद कराने व मेडिकल स्टोर की लाइसेंस निरस्त कराने की मांग की है। जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी, उपजिलाधिकारी मोहम्मदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा सूचना भेज दी गयी है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो एक सप्ताह के बाद हम सभी पत्रकार बंधु एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने के दौरान बरबर प्रेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल शुक्ला,(एडवोकेट) वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष पांडे,महामंत्री जयगोपाल,मंत्री राजू सिंह,मंत्री निगम भारती,कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,विनीत दीक्षित,सज्जाद अली,नरेंद्र तिवारी,संजीव सिंह,विमल सिंह,संजीत सिंह सनी,गौरव मिश्रा,शानू खान, सुखदेव भार्गव, के के भार्गव,तौकीव खान, मोहम्मद आरिफ,राकेश सोनी, आलोक,बृजकिशोर,अजय वर्मा, पुनीत कुमार,इलियास, शिवओम सक्सेना, अतुल कुमार,आशीष कुमार ,शादाब ,बसंत लाल, अमित सक्सेना,रामलखन, इकबाल खान,अनूप गुप्ता, मोoनसीम आदि पत्रकार मौजूद रहे हैं।
एसपी सिंह की खास रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space