मेडिकल की आड़ में चल रहा हॉस्पिटल। डी फार्मा की डिग्री लेकर चढाई जा रही बोतल।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मेडिकल की आड़ में चल रहा हॉस्पिटल।
डी फार्मा की डिग्री लेकर चढाई जा रही बोतल।
चौकी जहानीखेड़ा कोतवाली पिहानी हरदोई।
फर्जी मेडिकल स्टोर व मेडिकल स्टोर की आड़ में अबैध प्रेक्टिस अपडेट।
मेडिकल स्टोर की आड़ में की जा रही अबैध प्रेक्टिस। गलत तरीके से किया जा रहा इलाज, जिससे गरीब जनता की जा रही हैं जानें। जानकारी के अनुसार चौकी जहानीखेड़ा कोतवाली पिहानी के ग्राम पंचायत महमूदपुर सरैंया में इरफान के मकान में मेडिकल की आड़ में हो रही अबैध प्रेक्टिस जो कि गरीब जनता की जान के साथ किया जा खिलवाड़ बता दें मेडिकल संचालक अनुज कुमार जो मेडिकल की आड़ में कर रहा प्रेक्टिस मरीजों के लगा रहा बोतले। आज मीडिया कर्मियों को सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल संचालक अनुज कुमार के पास न ही कोई डॉक्टर की डिग्री है और न ही मेडिकल चलाने लाइसेंस हैं। जिसकी कवरेज करने के दौरान मेडिकल स्टोर पर कई मरीजों के बोतल चढाई जा रही थी मेडिकल संचालक से बाइट लेने पर बताया कि हमारे पास डी फार्मा किया हुआ है लेकिन सवाल इस बात का है कि एक डी फार्मा किया हुआ व्यक्ति प्रेक्टिस कैसे कर सकता है और मेडीकल पर बोतले कैसे चढ़ा सकता हैं। अब देखना यह कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे। उक्त गूगल डॉक्टर पर उच्च अधिकारी कौन सी कार्यवाही करते हैं। अखबारों की शुर्खियो में हमेशा बना रहता है महमूदपुर में अनुज कुमार का मेडिकल स्टोर।
एसपी सिंह की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
