नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
हरदोई पुलिस अधीक्षक की नई पहल थानों एवं पुलिस कार्यालय में मिलेगी रिसीविंग पर्ची – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

हरदोई पुलिस अधीक्षक की नई पहल थानों एवं पुलिस कार्यालय में मिलेगी रिसीविंग पर्ची

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

हरदोई पुलिस अधीक्षक की नई पहल थानों एवं पुलिस कार्यालय में मिलेगी रिसीविंग पर्ची

थानों पर अब पीड़ितों का नहीं बदला जाएगा प्रार्थना पत्र शिकायत मिली होगी कार्रवाई

 

 

हरदोई। हरदोई में कार्यभार संभालने के तीन दिन के अंदर ही एसपी ने पुलिस की क्षवि पहले से बेहतर बनाने की कवायद शुरू की है।

इस कवायद में एसपी ने अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण से लेकर एफआईआर दर्ज करने के तौर तरीके तक शामिल हैं। इतना ही नहीं अलग-अलग घटनाओं में घायल होकर थाने पहुंचने वाले पीड़ितों को लेकर भी एसपी ने निर्देश जारी किए हैं।

थाना और कोतवाली में पहुंचने वाले पीड़ितों और घायलों की चोटों की फोटोग्राफी कराए जाने के निर्देश एसपी ने दिए हैं। अगर पीड़ित महिला है तो महिला पुलिस कर्मी ही फोटोग्राफी करेगी। तहरीर देर से मिलने पर तहरीर और चोट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते समय विलंब का कारण भी स्पष्ट करना होगा।

किसी भी दशा में धाराएं कम नहीं की जाएंगी। चोटों पर संज्ञान जरूर लिया जाएगा और इसी आधार पर धाराएं तय होंगी। एफआईआर के साथ चोट की फोटो जरूर लगाई जाएंगी। घायलों की फोटो और तहरीर एसपी के पेशकार के ई-मेल पर भेजी जाएगी। थाने में एक वीडियो भी बनाया जाएगा, जिसमें तहरीर पढ़कर सुनाई जाएगी और पीड़ित की सहमति होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

जनसुनवाई के लिए थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक आने वाले फरियादियों की शिकायत और निस्तारण की प्रक्रिया गुलाबी-पीली पर्ची के घेरे में रहेगी। शिकायत कर्ता को गुलाबी पर्ची दी जाएगी, जबकि पीली पर्ची संबंधित थाना या पुलिस अफसर के कार्यालय में रहेगी। इन पर टोकन नंबर भी दर्ज होगा। पर्चियां सभी थानों और अफसरों को उपलब्ध करा दी गई हैं। अगर किसी फरियादी की शिकायत लेकर पर्ची न दिए जाने की जानकारी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के लिए उपनिरीक्षक नोडल अधिकारी होंगे, जबकि जिला स्तर पर सीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिकायतों का निस्तारण सात दिन के अंदर करना होगा। सभी थानों और कोतवालियों में शिकायत प्रभारी भी बना दिए गए हैं।

और जनपद के शिकायतकर्ता और पीड़ितों से यह भी अपील की गई कि वह सर्वप्रथम अपनी शिकायत को लेकर संबंधित थाने पर अवश्य जाएं थाने पर उनकी सनी ना जा रही हो या रिसीविंग नहीं दी जा रही है तो शिकायतकर्ता मोबाइल नंबर 9454 40 1738 जन शिकायत प्रकोष्ठ के मोबाइल नंबर 9956 45 5415 एवं लैंडलाइन नंबर 05852 2340 66 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

एस पी सिंह की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]