नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
एसडीएम को विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियो ने दिया ज्ञापन  – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

एसडीएम को विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियो ने दिया ज्ञापन 

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

एसडीएम को विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियो ने दिया ज्ञापन

शाहाबाद विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के पदाधिकारियो ने एसडीम शाहाबाद को दिया ज्ञापन और कहा विद्यालय मंदिर एवं कावड़ यात्रा रूट से अवैध रूप से संचालित ठेका देशी शराब को हटाने एवं परेली में कावड़ यात्रा रोड पर टूटी पुलिया निर्माण को अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए सावन नगर के बेझा चौराहे के पास पाठक मार्केट में एवं शराब ठेका श्रावण मास में अवैध रूप से संचालित किया गया है जिसके 500 मी के अंतराल पर रामकुमार इंटर कॉलेज एवं आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज आते हैं पड़ोस में बरम बाबा का सिद्ध स्थान भी है कई बार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी ठेका का स्थानांतरण नहीं कराया गया ठेका मालिक सुमित यादव व अधिकारियों की साठ गाठसे ठेका चलने के कारण हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है वह परेली ग्राम के निकट टूटी हुई पुलिया के निर्माण में हो रही हीला हवाली भी शिव भक्तों को कावड़ यात्रा में प्रशासन को बाधक बनती है संगठन की दो मांगे हैं अवैध रूप से संचालित देसी शराब का ठेका हटाया जाए संचालक के ऊपर कार्रवाई की जाए देसी शराब का ठेका हटाया जाए टूटी पुलिया का निर्माण चार दिन के अंदर पूरा कराया जाए यदि प्रशासन इन दोनों विषयो पर हीला हवाली की जाएगी तो संगठन विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ कावड़ यात्रा से जुड़े सभी संगठन मिलकर जनपद मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी अशोक गुप्ता रोहित गुप्ता पवन रस्तोगी रामगोपाल सिंह आदि मौजूद रहे

एस पी सिंह

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]