आशीष की नदी मे डुवने से नहीं बल्कि डुवोने से हुई थी हत्या परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आशीष की नदी मे डुवने से नहीं बल्कि डुवोने से हुई थी हत्या परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
एक दिन पूर्व गर्रा नदी में डूबने से मिला था शव
परिजनों ने थाने पर दिया प्रार्थना पत्र
हरदोई/ आप लोगो को ज्ञात हो दिनांक 30-7-2024 को समय करीब तीन बजे नदी मे आशीष पुत्र सर जीत की नदी मे डुबने की सूचना मिली थी जिसका शव दिनांक 31-7-2024 को समय करीब ग्यारह बजे केवलपुर थाना पाली के अन्तर्गत मिला अब इस प्रकरण ने दूसरा मोड ले लिया है क्योंकि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद आशीष के पिता सर जीत ने कोतवाली शाहाबाद मे तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार सर जीत ने अपने ही गाँव सुहागपुर का रहने बाला राजाराम पुत्र जालिम पर अपना बेटा डुबाने का लगाया आरोप पूरा मामला आशीष के तीन दोस्तों से समझ मे आया दोस्तों ने बताया हम लोग यही पर पहले कांच की गोली खेल रहे थे तभी आशीष मेरे साथ खेलने आया पहले खेलता रहा फिर हम लोग खेलते खेलते नदी के किनारे पहुंच गये आशीष नदी मे नहाने के लिए तैयार हो गया और हम लोग मना करते रहे फिर भी आशीष नदी मे घुस गया वही पर मौजूद राजाराम पुत्र जालिम अपनी भैसे चरा रहा तो उसने हम तीनों लोगों को गाली गलौज करके भगा दिया और बोला घर मत बताना किसी को आशीष नदी मे घुसा था हम लोग डर की बजह से चले आये
राजाराम नदी के ऊपर बैठा रहा नीचे नदी मे आशीष डुबता रहा आशीष के पिता और चाचा ने बताया राजाराम रजिशन के चलते मेरे बेटे को नदी से निकलने ही नहीं दिया नीचे नदी मे मेरा बेटा डुबता रहा नदी से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा पर ऊपर राजाराम पुत्र जालिम जल्लाद बना नदी के ऊपर बैठा रहा तभी मेरे पुत्र आशीष की मौत हो गयी और बच्चों को गाली गलौज करके भगा दिया बोला घर मत बताना किसी को न किसी ने बताया जब मेरा बेटा डूब गया हम परिवार बाले और ग्रामीण बेटा का शव नदी मे तलासते रहे जब जाके लगभग बाईस घंटे बाद थाना पाली के अन्तर्गत केवलपुर के पास मिला हम सब लोग पोस्टमार्टम कराने हरदोई चले गये तब अन्तिम शंशकार करके घर सब लोग आये तो आशीष के दोस्तों ने पूरा मामला बताया तब जाकर परिजनों ने कोतवाली शाहाबाद मे तहरीर दी और निष्पक्ष जांच कर।कार्रवाई की मांग की
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space