बरेली राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बरेली राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग
बरेली। राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की नियमित मासिक बैठक पुराने बस स्टैंड में मंडल अध्यक्ष एक अरोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परिवहन निगम, उत्तर प्रदेश बीज निगम, चीनी मिल, यूपी एग्रो अपटरान आदि विभिन्न विभागों के ई पी एस 95 पेंशनधारी साथियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। बैठक में वृध्दि ई पी एस 95 पेंशनरों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित चार सूत्रीय मांगे न्यूनतम पेंशन रुपए 7400 +डी ए पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा बिना भेदभाव माननीय सुप्रीम कोर्ट निर्णय 4 नवंबर 2022की सही व्याख्या करते हुए सभी ई पी एस पेंशनरों को उच्च वेतन पर पेंशन स्वीकृत और ए ई पी एस स्कीम से वंचित सदस्यों को रुपए 5000 पिरतमाह निश्चित भुगतान ,,की अभिलंब पूरा करने की रणनीति पर विचार व्यक्त किये
बैठक को आर एस गुप्ता अशोक कुमार मिश्रा, पुनीत गोयल चिरंजीव गौड़, उमेश चंद्र जौहरी, ओपी शर्मा, जेपी मल्होत्रा, गंगा प्रसाद लोधी, सुनील कंचन, रियासत हुसैन, वेदपाल आरके मिश्रा, आदि , बक्ताओ ने अपने अपने विचार सुझाव प्रकट किए। सर्व सम्मति से सन्त प्रकाश शर्मा को जिला अध्यक्ष, बरेली घोषित करते हुए सभा अध्यक्ष के अरोरा ने सभा का समापन किया।
रामबीर प्रदेश रिपोर्टर
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space