नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
शाहाबाद नगर पालिका परिषद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

शाहाबाद नगर पालिका परिषद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

शाहाबाद नगर पालिका परिषद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

 

शाहाबाद /हरदोई- नगर पालिका परिषद शाहाबाद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की मीटिंग मैं सीएयची शाहाबाद से आये हुये डॉ अभय सिंह ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने सभी सभासदों व सुपरवइजरो को दिमागी बुखार पर सरकार का सीधा वार सुरक्षित होगा हर परिवार, के बारे में बताया,डॉ अभय सिंह कहा,1- जेई के टीके 2 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र में लगवाए,2-घरों के आसपास साफ सफाई रखें,3- पूरी बाँह वाली कमीज पैट और मोजे पहने,4- स्वच्छ पेयजल ही पीयें,5- आसपास जल जमाव न होने दें,6-कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें,7- व्यक्तिगत साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें,8- खुले में शौच न करें साबुन से धोने की आदत डालें, 9-रोजाना स्नान करें,10-शिक्षक विद्यार्थियों की साफ सफाई पर ध्यान दें, डॉ अभय सिंह के साथ आये हुये डॉक्टर सोहेल (BCPM),डॉ रुपेश वर्मा (ARO) ने भी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के वारे मैं बताया और साथ में सभी सभासदों सुपरवाइजरों को साथ में शपथ दिलाई गई शपथ में भी कहा गया अपने घर से अपनी गली से अपने मोहल्ले से साफ सफाई की शुरुआत करूंगा और गंदगी ना करूंगा और न करने दूंगा और साल में 100 घंटे, यानी सप्ताह मैं दो घंटे साफ सफाई के लिए दूंगा, अपने देश से ज्यादा दूसरे देश क्यों साफ सुथरे रहते हैं वहां पर ना गंदगी करते हैं और न करने देते हैं, मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा मौके पर आदित्य गौतम सभासद, जुनैद खां सभासद, अजीत शर्मा सभासद, रचित गुप्ता सभासद प्रति. प्रदीप कुमार सभासद प्रति, मुईद खाँ उर्फ़ फूल्लू सभसाद,सफाई निरीक्षक दीपक कुमार, सफाई लिपिक इकबाल हुसैन, फाजिल, विशाल राजपूत सुपरवाइजर, सौरभ कनौजिया सुपरवाइजर, अनिल राठौर उर्फ़ लल्लू, समस्त नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहैं,

अंकित कुमार की रिपोर्ट

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]