अधिवक्ता संत कुमार सिंह ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 15 से करेंगे भूख हड़ताल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अधिवक्ता संत कुमार सिंह ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 15 से करेंगे भूख हड़ताल
पीड़ित अधिवक्ता 15 नवंबर से करेगा घर पर भूख हड़ताल
अधिवक्ता फर्जी 107/116 की कार्रवाई से नाराज
शाहाबाद/हरदोई संत कुमार सिंह गौर (एडवोकेट) प्रभूजी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व मानव संगठन आध्यात्मिक हरियामां पुलिस की एक पक्षी कार्रवाई से है काफी नाराज और 15 नवंबर 2024 को अपनी कोठी नंबर 185 मोहल्ला खत्ता जमाल खान शाहाबाद में 10:00 बजे प्रातः से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगे केवल जल ग्रहण करेंगे पीड़ित पर फर्जी 107/116 सरकार बनाम संत कुमार सिंह आदि बनाई है लड़ाई एक पक्ष से नहीं होती है उसमें दो पक्षो की जरूरत होती है जबकि हमारी कोई भी लड़ाई नहीं हुई खेत पर हमारा शांतिपूर्ण ढंग से कब्जा चला आ रहा है भूमि हमारी पैतृक है। स्थानी पुलिस ने विपक्षी आहेश पाल पुत्र छोटे से फर्जी प्रार्थना पत्र लेकर 107/116 की फर्जी कार्रवाई कर दी गई
पीड़ित अधिवक्ता ने रखी है निम्न मांगे
1=पीड़ित के नाम 107 /116 का एक पक्षी सरकार बनाम संत कुमार सिंह बनाई गई उसे समाप्त किया जाए
2=थानाध्यक्ष हरियांवा दिनेश यादव को निलंबित किया जाए
3=उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को निलंबित किया जाए
4=कांस्टेबल सुनील कुमार को निलंबित किया जाए क्योंकि इनके द्वारा फर्जी कार्रवाई की गई जबकि पीड़ित 6 माह से अपने पैतृक गांव गया ही नहीं
जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी
आप भी सुने पीड़ित अधिवक्ता संत कुमार सिंह गौर ने क्या कहा
अमरीश सिंह निर्भय
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space