नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
भारत रत्न बाबा साहेब सेवा समिति और भीम आर्मी ने एस डी एम शाहाबाद को ज्ञापन सौंपा* – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

भारत रत्न बाबा साहेब सेवा समिति और भीम आर्मी ने एस डी एम शाहाबाद को ज्ञापन सौंपा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

भारत रत्न बाबा साहेब सेवा समिति और भीम आर्मी ने यस डीयम शाहाबाद को ज्ञापन सौंपा*

हरदोई/शाहाबाद में आज बहुजन समाज के लोगों ने माननीय राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन यस डीयम शाहाबाद को सौंपा जिसमें तमाम लोग मौजूद रहे भारत रत्न बाबा साहेब सेवा समिति के अध्यक्ष नरवेश कुमार ने बताया अभी कुछ दिन पहले संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने ब्यान दिया था जिसमें कह रहे हैं जय भीम जय भीम आज कल फैशन हो गया है अगर यह लोग इतना नाम भगवान का लेते तो यह लोग सात जन्मो तक मुक्ति मिल जाती इस ब्यान से बहुजन समाज में रोष है बहुजन समाज की भावना आहत हुयी है हम लोगों को तो मुक्ति उसी दिन मिल गयी थी जिस दिन बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में हम लोगों को अधिकार दिये थे इसलिए हम लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी के नाम ज्ञापन सौंपा है मेरी मांग है गृह मंत्री अमित शाह को पद मुक्ति किया जाय या देश से माफी मागें अमित शाह इसी के साथ भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया अमित शाह का यह ब्यान से हम बहुजन समाज के लोगों की भावना आहत हुयी जिससे हम लोग अम्बेडकर पार्क में सब लोग इक्कठा हुये और परमपूज्य बाबा साहेब का हम सब लोगों ने पहले माल्यार्पण किया फिर संविधान का पालन करते हुये विरोध प्रदर्शन किया और माननीय राष्ट्रपति महोदया के नाम एस डी एम शाहाबाद को सौंपा ज्ञापन इसी के साथ नरवेश कुमार राजाबाबू सोनू गौतम रोहित गौतम विमलेश गौतम संजय कठेरिया लक्ष्मण दास कमलेश संखवार राजेश्वर प्रसाद लालता प्रसाद रामगोपाल वर्मा शिवराम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे

नवनीत शुक्ला पत्रकार

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]