नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नही
शाहाबाद कब्रिस्तान की जमीन का गलत हाउस टैक्स नगरपालिका ने निरस्त किया – C भारत न्यूज

C भारत न्यूज

Latest Online Breaking News

शाहाबाद कब्रिस्तान की जमीन का गलत हाउस टैक्स नगरपालिका ने निरस्त किया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

शाहाबाद कब्रिस्तान की जमीन का गलत हाउस टैक्स नगरपालिका ने निरस्त किया

कब्रिस्तान की टूटी बाउंड्री का विवाद समाप्त,जल्द होगा बाउंड्री निर्माण

शाहाबाद(हरदोई)।नगर के मो0 मूजागढ़ में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर गलत व्यक्ति के नाम हाउस टैक्स दर्ज हो जाने का विवाद समाप्त करते हुए नगरपालिका ने शुक्रवार को इस हाउस टैक्स को निरस्त कर दिया है।और टूटी हुई बाउंड्री को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि मो0 मूजागढ़ में ब्लाक शाहाबाद के सामने स्थित कब्रिस्तान की जमीन की हाउस टैक्स की रसीद मो0 मूजागढ़ निवासी अंसार खा ने कब्रिस्तान की जमीन को नगर पालिका से अपने नाम दर्ज करवा ली थी।मोहल्ले के तारिक अली,वकार अली,आफताब,अयूब,पुत्तन,खालिद हुसैन खा आदि मोहल्लेवासियों को जानकारी होने पर दर्जनों लोगों ने इसका विरोध किया तो मामला चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खा बब्बू के संज्ञान में आया तो इस मामले में कार्रवाई की गई और गलत दर्ज हाउस टैक्स को निरस्त किया गया।चेयरमैन प्रतिनिधि ने इस मामले में बताया कि जब वह 2007 में विधायक बने थे तो उन्होंने इस कब्रिस्तान की बाउंड्री का निर्माण करवाया था।इसके बाद रोड चौड़ीकरण होते समय इसकी बाउंड्री का कुछ भाग गिर गया जिस पर मोहल्लेवासियों ने व्यक्तिगत रूप से बाउंड्री मरम्मत करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया।वही जानकारी मिली कि मो0अंसार खा पुत्र अजहर खा जिन्होंने कब्रिस्तान की इस जमीन को प्लाट दिखाकर गलत रूप से अपने नाम ग्रह संख्या 123 की रसीद कटवा ली थी और कब्रिस्तान की जमीन का कोई जिक्र भी नहीं किया।जब मामला प्रकाश में आया तो उनसे इस भूमि के मालिकाना संबंधी प्रपत्र नगरपालिका की ओर से मांगे जाने पर कोई कागज न दिखा पाने पर दूसरे नोटिस में तीन दिन का समय देकर अधिशासी अधिकारी की ओर से इनका हाउस टैक्स निरस्त कर दिया गया है।वही मोहल्लेवासियों ने बताया कि पूर्व विधायक और चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खा ने इस मामले में कार्रवाई करवाते हुए कब्रिस्तान की जमीन पर गलत हाउस टैक्स को निरस्त करवा दिया है और टूटी बाउंड्री को जल्द पूर्ण निर्माण का आश्वासन भी दिया है।इस विवाद को समाप्त करवाने के लिए मोहल्लेवासियों ने कब्रिस्तान की भूमि को संरक्षित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

सत्य पाल सिंह

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]