टुमूर्की में हैदरी किसान सेवा केन्द्र (पेट्रोल पंप) का हुआ शुभारंभ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
टुमूर्की में हैदरी किसान सेवा केन्द्र (पेट्रोल पंप) का हुआ शुभारंभ
फील्ड ऑफिसर मोहित द्विवेदी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
शाहाबाद/हरदोई -आलमनगर मार्ग पर टुमूर्की में इंडियन ऑयल का हैदरी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप का शुभांरभ किया गया वहीं क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्तियों ब सैकड़ो किसानों की मौजूदगी में इंडियन ऑयल हरदोई के फील्ड ऑफिसर मोहित द्विवेदी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
आज दिनांक 10 जून 2024 दिन सोमवार को शाहाबाद-आलमनगर मार्ग पर टुमूर्की में इंडियन ऑयल के नए हैदरी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप का शुभारंभ इंडियन ऑयल के होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी राहत मिलेगी क्षेत्रीय फील्ड ऑफिसर ने कहा कि टुमूर्की में हैदरी किसान सेवा केन्द्र (पेट्रोल पंप) खुलने से ग्राहकों की सुविधा बढ़ गई है। यह पंप ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल करेगा। इस अवसर सपा नेता सरताज खां, पूर्व प्रधान हाजी मसरूर खां, पेट्रोल पंप संचालक मुजीव खां, डॉ.साजिद खां सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे
मुईन खान जिला क्राइम रिपोर्टर
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space