खंड सारदा नहर सिंचाई विभाग द्वारा किया गया चौपाल का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खंड सारदा नहर सिंचाई विभाग द्वारा किया गया चौपाल का आयोजन
हरदोई /आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को हरदोई ब्रांच के सहोरा रेगुलेटर पर खंड शारदा नहर हरदोई के 100 बर्ष पूर्ण होने पर चल रहे शताब्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत चौपाल का आयोजन किया गया है, बैठक के मुख्य अथिति के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे मंच पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी, सहोरा प्रधान कन्हैया लाल, बरखेरा प्रधान प्रतिनिधि सचिन सिंह, हसना पुर प्रधान राकेश कुमार रामा पुर रहोलिया प्रधान रामनाथ वर्मा, सहिजना प्रधान नरेंद्र कुमार, कुंवर पुर प्रधान मेहंद्र वर्मा के साथ सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अखिलेश गौतम, सहायक अभियंता इं. मनोज कुमार, उपस्थित रहे बैठक की शुरुआत करते हुए सहायक अभियंता इं. मनोज कुमार, द्वारा नहर संचालन की विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों से सुझाव एवं शिकायतें आमंत्रित की क्षेत्र के विभिन्न किसानों द्वारा अनेक सुझाव एवं शिकायतें मौके पर रखी गई जिनका निवारण सिंचाई विभाग द्वारा किया गया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह ने किसानों के खेत में पड़े कुलावा सुचारू रूप से चलाने एवं क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पुष्पेन्द्र मोर्या, जय प्रकाश, अमित श्रीवास्तव एवं कर्मचारियों की प्रशंशा की तथा नहर विगत 100 बर्ष की भांति भविष्य में भी सेवा देती रहे ऐसी कामना की है।
- मोहम्मद जाकिर पत्रकार
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space