प्रेम प्रसंग में बाधा बना देवर भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रेम प्रसंग में बाधा बना देवर भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
तीन दिन पूर्व मल्लावां थाना क्षेत्र में एक शव पड़ा पाया गया था
मृतक की पहचान राहुल गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी हयात नगर जनपद उन्नाव के रूप में हुई थी
मृतक के पिता ने अपनी बहू पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने जब मृतक की भाभी आशा पत्नी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया तो उसने उगला सारा राज मृतक की भाभी ने पुलिस को बताया कि हम और हमारा प्रेमी अर्जुन लाल पुत्र देवी दिन निवासी ग्राम सेडान खेड़ा मजरा सोतेरा थाना सुरसा जनपद हरदोई से जब अपने यहां हम खेतों में मिल रहे थे उसी समय मेरा देवर राहुल आ गया था और उसने देख लिया था जिससे हम दोनों ने मिलकर देवर को मौत के घाट उतार दिया और शव को मल्लावां थाना क्षेत्र में फेंक दिया था ताकि किसी को हम लोगों पर शक ना होआरोपी भाभी का पति लुधियाना में नौकरी करता है कुछ समय के लिए यह भी लुधियाना गई थी और प्रेमी के साथ नैन मत्तक्का हो गया था तो उसके पति ने अपनी पत्नी को घर भेज दिया था लेकिन इसका अपनी प्रेमी के साथ फोन पर बात करना और मिलना जुलना लगातार जारी रहा जिससे घर वाले भी काफी परेशान थे आखिरकार अवैध संबंधों के चलते देवरउनके प्यार में बाधा बना और एक निर्दोष की जान चली गई
हरदोई पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
- एसपी सिंह हरदोई
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space