शारदा नहर में नहाने गए 6 दोस्त डूबे दो लापता
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शारदा नहर में नहाने गए 6 दोस्त डूबे, 2 लापता, तलाश जारी
पिहानी, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत रामपुर दहेलिया गांव के पास से निकली शारदा नहर में शनिवार दोपहर 6 दोस्त ई-रिक्शा पर सवार होकर स्नान करने गए थे। जहां स्नान करते वक्त पानी के तेज बहाव में फंस गए। वहीं, चार युवकों ने किसी तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि दो युवक पानी की तेज धार में लापता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कराई, लेकिन समाचार लिखे जानें तक दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चला। जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली क्षेत्र के चठिया बुजुर्ग निवासी अनिल (25) पुत्र तारु, बृजेश (19) पुत्र जयराम, प्रांशु (20) पुत्र सुभाष, सुमित (22) पुत्र गिरेन्द्र, शिवम (21) पुत्र कृष्ण कुमार व रजनीश (22) रामकुमार गांव से ई-रिक्शा पर सवार होकर रामपुर दहेलिया के पास से निकली शारदा नहर में स्नान करने गए थे। जहां कपड़े निकालकर बारी-बारी से सभी ने नहर में छलांग लगा दी। उसी बीच पानी के तेज बहाव में सभी फंस गए। वहीं, प्रांशु, सुमित, शिवम और रजनीश ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली, जबकि अनिल और बृजेश पानी के तेज बहाव में लापता हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर दोनों युवकों की तलाश कराई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं चला था। उधर घटना की जानकारी मिलते ही चठिया बुजुर्ग गांव कोहराम मच गया। वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
एस पी सिंह की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space